बदायूं सहसवान बताते चलें की घटना नगर में एस० के० ज्वैलर्स सहसवान की है जहां रुबीना पत्नी अनवर निवासी दिल्ली से सहसवान के मोहल्ला रुस्तम टोला में शादी मैं आई थी उन्होंने सोचा की कुछ ज्वेलरी यहीं से ले लू और वो एस० के० ज्वैलर्स के यहां पहुंच गई और पर्स को बेंच पर रखकर ज्वेलरी देखने लगी वही एक लड़की और तीन महिलाएं बैठ गई और उन्होंने देखा इस पर्स को कोई नहीं देख रहा है तो बड़ी ही चालाकी से एक लड़की ने उसे पर्स को उठाकर पॉलिथीन में रखकर लिया और तीनों महिलाओं के साथ वहां से रफूचक्कर हो गईं
लेकिन उन्हें यह नहीं मालूम यह उनकी सारी घटना कमरे में कैद हो गई जब सामान ले रही महिला ने पीछे मुड़कर देखा तो पर्स गायब था और वह घबरा गई और उसने बताया कि मेरा पर्स यहां रखा था जब दुकान मालिक ने कैमरे चेक किया तो उसमें सारी घटना सामने आई फिलहाल फोटो के आधार पर बताया कि यह लड़की और महिलाएं नगर के ही एक मोहल्ले की हैं महिला ने पुलिस में तहरीर नहीं दी है