JANTA KI PUKAR

बदायूँ : 04 नवम्बर। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने अवगत कराया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (न्यूट्रीसीरियल घटक) 2023-24 योजनान्तर्गत जनमानस को मिलेट (श्री अन्न) के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एक जनपद स्तरीय रोड शो का आयोजन 06 नवंबर सोमवार को प्रातः 11ः00 से किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि रोड शो बदायूं क्लब, भामाशाह चौक से चलकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर रुकेगा तथा वहां से ओवर ब्रिज, डॉ0 संतोष सिंह तिराहा से हाइडल कार्यालय के सामने होते हुए मंडी समिति तक जाएगा।

By PAKHI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *