मुंबई: हम सभी जानते हैं मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर व्यक्तियों में आते हैं, वो करीबन 4,18,461 रुपए की प्रॉपर्टी के साथ दुनिया के 13वें सबसे अमीर व्यक्तियों में शामिल हैं।रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को धमकी भरे एक और ईमेल मिले हैं। उनसे 400 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। मुंबई पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी है। रंगदारी की मांग वाले लगातर मेल आ रहे हैं। नए मेल में धमकी भेजने वाले ने नजरअंदाज करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है। पुलिस के अनुसार, 31 अक्टूबर से नवंबर के बीच दो धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए। भेजने वाले ने खुद को शादाब खान बताया।