JANTA KI PUKAR

बदायूं सहसवान  दिनांक 02/11/23 को नवागत सहसवान कोतवाली प्रभारी सौरभ सिंह ने चार्ज संभालने के बाद कोतवाली प्रांगण में मीट व्यापारियों के साथ मीटिंग की और उन्हें दिशा निर्देश दिए की करीब एक महीना बीतने के बाद भी आज भी मीत व्यापारियों की दुकानें नहीं खुली है क्योंकि अभी करीब महीना भर पहले ही थाना बिनावर और मूसा झाग में दो बड़ी गोकशी की घटनाएं हुई थी जिसको लेकर प्रशासन ने सखती की और जिले में सभी मीट व्यापारियों को अपनी दुकानों पर कैमरे लगाने के आदेश कर दिए लेकिन अभी भी सब लोग कैमरे नहीं लगवा पाए हैं जिसको लेकर आज कोतवाली प्रभारी सौरभ सिंह ने मीट व्यापारियों को बुलाकर मीटिंग की और उन्हें बताया कि आप लोग जल्द से जल्द कैमरे लगवा लें ताकि आप अपना काम शुरू कर सकें और कहा की कहीं भी किसी तरह गलत होता पाया गया तो किसी कीमत पर भी उसे बख्शूंगा नहीं उन्होंने बताया कि मैं दातागंज से आया हूं मैंने वहां रहते हुए सभी जगह कैमरे लगवा दिये है और अब आप सब लोग सुन ले बहुत जल्दी कैमरे लगवा ले कैमरे के लगने से हमें ही नहीं आपको भी बहुत सारे फायदे हैं कैमरे लगे होने के कारण आपकी दुकानें भी सेफ रहेंगी और चोरी जैसी भी कोई घटना नहीं होगी कोतवाली प्रभारी ने कहा कि जब आप सब लोगों की दुकानों पर कैमरे लग जाएंगे और आपके सारे कागजात पूर्ण हो जाएंगे तब आपकी दुकानों को संयुक्त रूप से उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी चेक करेंगे उनके चेक करने के बाद वह आपको एक संयुक्त रूप से प्रमाण पत्र देंगे तभी आप अपनी दुकानों पर काम करना शुरू कर सकेंगे। उनकी सारी बात सुनकर सभी व्यापारियों ने कहा के हम सब लोग एक हफ्ते के अंदर कैमरे लगवा लेंगे और सारे कागजात पूर्ण करके आपको अवगत करा देंगे। मीटिंग में अनीस कुरैशी, असलम कुरैशी, मुबीन कुरैशी, फारूक कुरैशी, कल्लन,इरफान कुरैशी, अच्छे मियां, पप्पू, अफज़ाल, शकील, इकबाल आदि लोग मौजूद रहे।

 

*रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *