JANTA KI PUKAR

Badaun बिल्सी बताते चलें कि दिनांक 28/10/2023 दिन शनिवार को पुलिस क्षेत्र अधिकारी बिल्सी चंद्रपाल सिंह ने वृद्ध आश्रम बांस बरौलिया थाना बिल्सी में जाकर आश्रम में रह रहे बुजुर्गों के लिए गरम जैकेट बांटीं जिन्हें पाकार बुजुर्गों के चेहरे पर खुशी झलक आई और उन्होंने पुलिस क्षेत्र अधिकारी को उनकी तरक्की और उन्हें लंबी उम्र की दुआएं दी आपको बता दें कि सी० ओ० बिल्सी चंद्रपाल सिंह पहले से ही ऐसे अनेक कार्य करते रहते हैं उन्होंने पिछले साल भी कछला वृद्ध आश्रम में जाकर बुजुर्गों को कपड़े बांटे थे और सहसवान में रहते हुए अनेक बुजुर्ग लोगों की मदद की है और आज भी उन लोगों के घर पर जाकर भी मदद करते रहते हैं जिसके लिए वह जाने जाते हैं जब उनसे बात की गई तो उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों की सहायता करके उनके मन को बहुत शांति मिलती है उन्होंने कहा मैं चाहता हूं कि चाहे वृद्ध आश्रम हो चाहे रोडों के सहारे जिंदगी गुजर रहे गरीब बुजुर्ग व बच्चे इन सभी की हम सब लोगों को मिलकर मदद करनी चाहिए उन्होंने कहा कि आज परमात्मा ने हमें इस लाइक किया है कि हम किसी के काम आ सके और मैं तो यही सोच कर समय-समय पर वृद्ध आश्रम में जाकर ऐसा कार्य करता रहता हूं जिससे मेरे मन को खुशी व शांति मिलती है।

*रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद*

By PAKHI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *