बदायूँ 06 सितम्बर। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रणव कुमार पाठक ने बताया कि वित्तीय वर्ष/शैक्षिक सत्र 2024-25 में अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) की पूर्वदशम छात्रवृत्ति (कक्षा 9-10) एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति (कक्षा 11-12) की शासन द्वारा जारी की गयी संशोधित समय-सारिणी के अनुसार शिक्षण संस्थाओं द्वारा छात्रवृत्ति मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने/जिला विद्यालय निरीक्षक के समक्ष समस्त प्रपत्र प्रस्तुत करना, तदोपरान्त जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त करना (नवीन संस्थायें) एवं मास्टर डाटा में सम्पूर्ण सूचनायें भरकर/अपलोड करके प्रमाणित करने की अन्तिम तिथि 15 अक्टूबर, 2024 तक निर्धारित है।
उन्होंने जनपद के पूर्वदशम (कक्षा 9-10) एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति (कक्षा 11-12) से सम्बन्धित समस्त शिक्षण संस्थाओं को सूचित करते हुए बताया कि अन्तिम तिथि तक अपनी शिक्षण संस्थान का छात्रवृत्ति का छात्रवृत्ति मास्टर डाटा सम्बन्धी कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें।