JANTA KI PUKAR

बदायूँ 06 सितम्बर। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रणव कुमार पाठक ने बताया कि वित्तीय वर्ष/शैक्षिक सत्र 2024-25 में अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) की पूर्वदशम छात्रवृत्ति (कक्षा 9-10) एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति (कक्षा 11-12) की शासन द्वारा जारी की गयी संशोधित समय-सारिणी के अनुसार शिक्षण संस्थाओं द्वारा छात्रवृत्ति मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने/जिला विद्यालय निरीक्षक के समक्ष समस्त प्रपत्र प्रस्तुत करना, तदोपरान्त जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त करना (नवीन संस्थायें) एवं मास्टर डाटा में सम्पूर्ण सूचनायें भरकर/अपलोड करके प्रमाणित करने की अन्तिम तिथि 15 अक्टूबर, 2024 तक निर्धारित है।
उन्होंने जनपद के पूर्वदशम (कक्षा 9-10) एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति (कक्षा 11-12) से सम्बन्धित समस्त शिक्षण संस्थाओं को सूचित करते हुए बताया कि अन्तिम तिथि तक अपनी शिक्षण संस्थान का छात्रवृत्ति का छात्रवृत्ति मास्टर डाटा सम्बन्धी कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

By PAKHI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *