बरेली। सीबीगंजः साइबर ठगों ने एक युवक को मुकदमे में बचाने का झांसा देकर हजारों रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली। ऐसा आरोप पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दी तहरीर में लगाया है। पुलिस कप्तान के आदेश पर पुलिस ने इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दी। बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली को दी तहरीर में थाना सीबीगंज के सरनिया निवासी शकील अहमद ने बताया कि 2 सितंबर को उसके मोबाइल पर एक फोन आया। उसने धमकाते हुए कहा कि यह साइबर क्राईम लखनऊ बोल रहा है। उसके खिलाफ मुकदमा लिखा जा रहा है। कुछ देर में पुद्धिम उसे उठा लेगी। अगर यह मुकदमे से बचना चाहता है तो दिए गए नंबर पर गूगल पे कर 11 हजार 500 रूपए डाल दे। पीड़ित ने बताए गए नंबर पर उक्त रकम डाल दी। लेकिन इसके बाद यह और 28 हजार रुपए का पेमेंट करने का दबाव बनाने लगा। उसे डर है कि आरोपी कोई गैंग चलकर लोगों को ठगने का काम कर रहा है। उसके द्वारा दिए गए रुपए मूल पर अकाउंट पर होल्ड कराये जाएं। इसपर स्थानीय पुलिस ने पुलिस कप्तान के आदेश के बाद आरोपी के विरुद्ध सुरंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।