बरेली। थाना शीशगढ़ के गांव बुची गोटिया का रहने वाला औरउन्होंने बताया की डेढ़ साल पहले आंवला थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव में 24 वर्षीय बहन नीरज की शादी रहने वाले कुमारपाल से की थी शादी के बाद से बहन के ससुराल पक्ष के लोग दान दहेज से संतुष्ट नहीं थे अमरपाल नीरज के साथ मार पीट करता था परिवार वाले भी उसको ताना देते थे।