बदायूँ 02 सितम्बर। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव में सोमवार को कलेक्टेªेट सभा कक्ष में जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित कार्यकारी एजेंसी अवशेष कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार कर उपलब्ध कराए तथा समय से कार्य पूर्ण करें। जिलाधिकारी के संज्ञान में आया कि जनपद की 1037 ग्राम पंचायत में 1472 ग्राम है जिनमें से 28 ग्रामों में पूर्व से ही पाइप पेयजल योजना के अंतर्गत पानी पहुंचाया जा रहा है कार्यदायी संस्था को 1444 ग्रामों में कार्य के लिए नामित किया गया जिनमें से 454 ग्रामों में निर्बाध पानी की सप्लाई की जा रही है करीब 960 में अन्य ग्रामों में भी सप्लाई दी जा रही है। वहीं केंद्र सरकार के अधिकारियों द्वारा फीजिबिलिटी सर्वे के दौरान 46 ग्रामों में निरीक्षण के उपरांत जनपद को प्रदेश में चैथी रैंक दी गयी है। इस अवसर पर अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।