बदायूँ : 28 अक्टूबर। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ जिला कारागार का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां पुलिस बल के सहयोग से महिला व पुरुष बैरकों की तलाशी कराई। कोई भी आपत्तिजनक सामान तलाशी में नहीं मिला। डीएम ने जिला कारागार में पाकशाला, जेल अस्पताल का भी निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी मनोज कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ओ0पी0 सिंह ने शनिवार को जिला कारागार का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां पुलिस बल की सहायता से महिला व पुरुष बैरकों की तलाशी कराई। कोई भी आपत्तिजनक वस्तु तलाशी के दौरान प्राप्त नहीं हुई। जिलाधिकारी ने जिला जेल के अंदर पाकशाला का भी निरीक्षण किया साथ ही जेल अस्पताल के निरीक्षण के दौरान भर्ती बंदियों से वार्ता भी की।
डीएम ने साफ सफाई की व्यवस्था पर जोर दिया। निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कैमरे संचालित मिले तथा उसकी रिकॉर्डिंग भी वहां मिली। जेल अधीक्षक रन्नजय सिंह ने बताया कि वर्तमान में जिला जेल में 38 महिला व 1043 पुरुष बंदी हैं।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह, जेल अधीक्षक रन्नजय सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।