JANTA KI PUKAR

लखनऊ, कृषि र मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा है कि लखनऊ, गोरखपुर, बरेली, लखीमपुर न एवं बांदा में सीड प्रोसेसिंग के पार्क न स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। र कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर इकोनामी के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मुख्यमंत्री के विजन को आगे बढ़ाने के लिए सीड रिप्लेसमेंट उपज बढ़ाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण कदम है।

प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही कृषि, राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी, मुख्यमंत्री के आर्थिक सलाहकार केवी राजू तथा प्रमुख सचिव कृषि रविंद्र सिंह सहित कृषि विभाग के उच्च अधिकारियों ने गुरुवार को हैदराबाद में नेशनल सीड

हैदराबाद में बीज उत्पादक कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ किया मंथन कृषि राज्य मंत्री तथा मुख्यमंत्री के सलाहकार भी रहे दौरे में शामिल

एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया तथा सीड्समैन एसोसिएशन ऑफ़ आंध्र प्रदेश की 35 कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात की। बैठक में अध्यक्ष नेशनल सीड एसोसिएशन के प्रभाकर राव ने सुझाव रखे। कृषि मंत्री ने उच्च प्रजाति के हाइब्रिड बीज को विभिन्न फसलों जैसे धान मक्का, दलहन, तिलहन, श्रीअन्न आदि के प्रसंस्करण के क्षेत्र में काम करने के लिए यूपी में उनका स्वागत किया।

By PAKHI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *