बदायूँ 27 अगस्त।़ जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों से कहा कि वह पूरी तैयारी के साथ बैठक में आए। उन्होंने बैंक अधिकारियों से लंबित ऋण आवेदन पत्रों का प्राथमिकता पर निस्तारण करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर कराया जाएगा।
जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों से कहा कि उनके क्षेत्र में सड़क के गड्ढे दुर्घटनाओं का कारण ना बने यह सुनिश्चित किया जाए तथा गडढ़ों को प्राथमिकता पर भराया जाए। उन्होंने बताया कि 460 आपत्तियों का निस्तारण कराकर जून 2024 में जनपद की महायोजना 2031 को शासन को भेजी जा चुकी है।
अधिकारी पूरी तैयारी के साथ बैठक में आए-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी ने बैठक में स्वरोजगार परक योजनाओं की समीक्षा की जिसमें मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना व प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम है, इन योजनाओं में लंबित पत्रावलियों का निस्तारण प्राथमिकता पर करने के निर्देश बैंक अधिकारियों को दिए गए वहीं निवेश मित्र पोर्टल पर समय अंतर्गत 68 व समय उपरांत 07 आवेदन पत्रों का निस्तारण प्राथमिकता पर करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए गए।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी प्रकरण समय उपरांत लंबित नहीं रहना चाहिए, सभी अधिकारी प्रकरणों का निस्तारण प्राथमिकता पर कराकर जनपद में उद्यम को बढ़ावा देने का कार्य करें। उन्होंने मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना अंतर्गत आईटीआई के छात्रों को अप्रेंटिस कराने के लिए उद्यमियों से संपर्क कर यह कार्य करने के लिए कहा। जिसमें सरकार द्वारा भी कैशबैक धनराशि उपलब्ध कराई जाती है।
जिलाधिकारी ने इन्वेस्ट यू0पी0 (निवेश सारथी) पोर्टल पर लंबित छः प्रकरणों का प्राथमिकता पर निस्तारण करने के लिए कहा वही मिनी औद्योगिक स्थान इस्लामनगर आदि में विद्युत उच्चीकरण के कार्यों को करने के संबंध में अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग द्वारा अवगत कराया गया है कि इस कार्य को विद्युत विभाग द्वारा अपने बिजनेस प्लान में सम्मिलित कर लिया गया है।
उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार उपाध्याय ने बताया कि स्वरोजगार परक योजनाओं में आवेदन पत्रों की स्वीकृति के बाद आवेदक को 10 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाता है उसके बाद ही मार्जिन मनी बैंक द्वारा आवेदक को दी जाती है। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिला आवेदकों को भी प्राथमिकता दी गयी है। इस अवसर पर अधिकारी व उद्यमी मौजूद रहे।