JANTA KI PUKAR

बरेली। शादी करने का झांसा देकर युवती के साथ एक हेड कांस्टेबल ने शारीरिक संबंध बनाये। इसके बाद पता लगा कि वह कुंवारा नहीं है। पहले से शादीशुदा है। उसने बाद में युवती से शादी करने से इनकार कर दिया। इसके विरोध में परिवार वालों ने थाने पर धरना प्रदर्शन किया था। इसके बाद एसएसपी ने सिपाही को सस्पेंड कर दिया है। उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरू करवा दी गई है।

शादी करने का झांसा देकर युवती के साथ एक हेड कांस्टेबल ने शारीरिक संबंध बनाये। इसके बाद पता लगा कि वह कुंवारा नहीं है। पहले से शादीशुदा है। उसने बाद में युवती से शादी करने से इनकार कर दिया। इसके विरोध में परिवार वालों ने थाने पर धरना प्रदर्शन किया था।

पहले से थी सिपाही बीवी और दो बच्चे
नवाबगंज की रहने वाली युवती का सिपाही ने शारीरिक शोषण किया। युवती की मां ने बताया कि सिपाही और उनाकी बेटी की बातचीत होती थी। सिपाही ने बेटी के साथ निकाह करने की बात कही थी। इसके बाद वह निकाह से मुखर गया। युवती की मां की शिकायत पर एसएसपी ने मामले की जांच कराई। जांच में पता लगा कि सिपाही पहले से ही शादी शुदा है। उसके पत्नी व दो बच्चे हैं। पुलिस जैसे अनुशासित बल में रहते हुए उक्त कृत्य से पुलिस की छवि आमजनमानस में धूमिल होने के फलस्वरूप अपने पदीय दायित्वों के विपरीत कार्य कर कर्तव्यपालन के प्रति घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता, उदण्डता, स्वेच्छाचारिता एवं कदाचार का परिचय देने पर उत्तर प्रदेश के अधीनस्थ श्रेणी के पुलिस अधिकारियों की (दण्ड एवं अपील) नियमावली 1991 के अन्तर्गत तत्काल प्रभाव से हेड कांस्टेबल मो. नबी को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है।

दोनों सिपाही समेत तीन पर मुकदमा दर्जशादी का झांसा देकर युवती से संबंध बनाने के मामले में हाफिजगंज थाना क्षेत्र की पीआरवी पर तैनात सिपाही और उसके दो दोस्तों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। इस मामले में युवती के परिजनों ने सोमवार को थाना परिसर में धरना दिया था।थाना नवाबगंज में तैनात रह चुके सिपाही मोहम्मद नबी का तबादला थाना हाफिजगंज में हो गया है। यहां तैनाती के दौरान उसका कस्बे की एक युवती से प्रेम प्रसंग हो गया था। 21 अगस्त को मो. नबी युवती को हाफिजगंज ले गया और शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिया। मामले की जानकारी युवती के परिजनों को हुई तो उसका भाई सिपाही के कमरे पर पहुंच गया। तब आरोपी के साथ रह रहे दूसरे सिपाही ने उसका साथ दिया। 22 अगस्त की सुबह आरोपी ने युवती को लाकर कस्बे में छोड़ दिया। युवती के भाई ने बताया कि सिपाही मो. जावेद और कस्बे के इमरान ने भी आरोपी का साथ दिया।

By PAKHI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *