JANTA KI PUKAR

दायूँ 28 अगस्त। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेई सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए कहा। उन्होंने रोड सेफ्टी पॉलिसी अंतर्गत 4ई पर कार्य करने व शिक्षण संस्थानों में रोड सेफ्टी क्लब का गठन करने तथा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित कराने के लिए कहा। वहीं उन्होंने वर्ष 2024 में चिन्हित 41 ब्लैक स्पॉट्स पर प्राथमिकता पर कार्य करने के लिए भी कहा। उन्होंने प्रवर्तन की कार्रवाई बढ़ाने के भी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने 4 ई जिसमें शिक्षा, इंजीनियरिंग, इमरजेंसी मेडिकल, प्रवर्तन पर भी कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने सोलेशियम योजना अंतर्गत हिट एंड मोटर दुर्घटना के अंतर्गत उप जिलाधिकारियों के स्तर पर लंबित 09 प्रकरणों पर प्राथमिकता पर अपनी आख्या देने के लिए उप जिलाधिकारियों को निर्देशित भी किया।


जिलाधिकारी ने कहा कि ओवर स्पीडिंग वाहनों, ओवरलोडेड वाहनों,ऐसे वाहन जिनकी समय सीमा पूर्ण हो चुकी है, खटारा वाहनों, बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने वाला,ें बिना सीट बेल्ट के चार पहिया वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए तथा इस कार्यवाही के दौरान व्यवहार में नम्रता भी बरती जाए।
जिलाधिकारी के संज्ञान में आया कि 01 अप्रैल 2023 से 30 जुलाई 2024 तक ओवर स्पीडिंग पर 1547, बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने पर 4557, बिना सीट बेल्ट के 1464, रॉन्ग साइड पर 633, ड्रंकन ड्राइविंग पर 61 ओवरलोडिंग यात्री वहां पर 390, ओवरलोडिंग माल वाहनों में 608 चालान किए गए।
जिलाधिकारी के संज्ञान में आया कि जनपद में वर्ष 2024 में कुल 41 ब्लैक स्पॉट्स को चिन्हित किया गया है। जिनमें से 32 लोक निर्माण विभाग के तथा 09 एनएचएआई से संबंधित हैं। लोक निर्माण विभाग से संबंधित 32 में से 11 पर अल्कालिक सुधार कार्य करा दिए गए हैं अवशेष 21 में से 06 ब्लैक स्पोट्स पर स्वीकृति प्राप्त है एवं निविदा आमंत्रण की कार्यवाही पूर्ण की जा चुकी है। अनुबंध गठित कर कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।
03 ब्लैक स्पॉटस चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य प्रगति से संबंधित है, जिस पर चौड़ीकरण के उपरांत कार्य करा दिया जाएगा। 01 ब्लैक स्पॉट्स पर आगणन मुख्यालय प्रेषित है। 11 नवीन चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स पर सर्वे की कार्रवाई कर वित्तीय वर्ष 2024-25 की कार्य योजना में प्रस्तावित कर दिया गया है। इस अवसर पर समिति के सदस्य व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

By PAKHI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *