बदायूँ 28 अगस्त। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने बुधवार को पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए कलेक्ट्रेट परिसर के कोषागार में बनाए गए डबल लॉक स्ट्रांग रूम का पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने आगंतुक रजिस्टर पर हस्ताक्षर किए तथा सीसीटीवी कैमरो का मॉनिटर पर संचालन देखा। सुरक्षा आदि विभिन्न पहलुओं पर निरीक्षण किया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रेनू सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।