नई दिल्ली, विसं । सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को केंद्र और राज्यों सरकारों को चिकित्सकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए समुचित कदम उठाने का आदेश दिया।
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव को काम पर लौटने वाले चिकित्सकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्यों के मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों के साथ बैठक करने और अंतरिम तौर पर सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या मामले में सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने यह आदेश दिया। कोर्ट ने फोर्डा और एम्स के रेजिडेंट डॉक्टरों की ओर से अधिवक्ता की दलीलों पर ये निर्देश दिए।