बरेली, स्कूटी और बाइक की भिड़ंत में एक बुजुर्ग की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फर्रुखाबाद के मोहल्ला खड़ियाई में रहने वाले देवेंद्र तिवारी ने बताया कि उनके भाई 65 वर्षीय अविनाश तिवारी और भाभी भारती तिवारी इज्जतनगर क्षेत्र में किराये पर रहते हैं। गुरुवार को अविनाश और भारती स्कूटी से पीलीभीत रोड पर अपने लिए दूसरा
मकान देखने गए थे। वहां से लौटते समय पीलीभीत बाईपास पर वैरियर दो चौकी के पास पीछे से आ रही बाइक ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। इस हादसे अविनाश व भारती तिवारी और बाइक सवारकैंट के गांव लखौरा निवासी विकास घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। वहां डॉक्टरों ने अविनाश को मृत घोषित कर दिया। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।