बदायूँ 21 अगस्त। जिला रोजगार सहायता अधिकारी सचिन सिंह ने बताया कि 21 अगस्त 2024 दिन बुधवार को समय प्रातः10ः00 बजे से एक दिवसीय लघु ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर बदायूॅ में किया गया। इस रोजगार मेले कम्पनी एस0 एण्ड एन0 सॉफटिंग साल्यूशन प्रा0 लि0 के एच0 आर0 अरविन्द द्वारा आपरेटर हैल्पर पर 05 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया। बा्रइ्र्रट फयूचर ऑरगेनिक एण्ड हर्बल प्रा0लि0 के एचआर0 हीरालाल द्वारा 21 अभ्यर्थियों का एरिया मैनेजर के पद पर चयन किया गया। एस0आई0एस0 कम्पनी प्रा0लि0 के एच0आर0 श्री नरेन्द्र कुमार द्वारा सिक्योरिटी गार्ड पर 06 अभ्यर्थियों को चयन किया। इन विभिन्न कम्पनियों में 96 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें विभिन्न कम्पनियों द्वारा 32 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इस कार्यालय के महेशपाल सिंह प्र0सहा0, संजय कुमार व0सहा0, पवन कश्यप क0लि0 एवं अरूण चौहान ने सहयोग प्रदान किया।