बदायूं 21 अगस्त। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत अभ्यार्थियों के चयन संबंधी प्रक्रिया को निष्पादित करने हेतु जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव की अध्यक्षता में भाजपा जिलाध्यक्ष की गरिमामयी उपस्थिति में डीएम शिविर कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में प्राप्त आवेदनों में से चयनित पात्र आवेदकों के आवेदन पत्रों पर चर्चा की गई व आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
प्रत्येक ग्राम सभा से मिले पात्रों को योजना का लाभ-जिलाधिकारी
जिलाध्यक्ष भाजपा ने कहा कि प्रत्येक ग्राम सभा में से किसी न किसी पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ मिले। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए की प्रत्येक ग्राम सभा से आवेदन हो, योजना का लाभ उसी व्यक्ति को मिलेगा जो परंपरागत रूप से कार्य कर रहे हो। किसी भी दशा में अपात्र लोगों को योजना का लाभ नहीं मिलना चाहिए।
बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता, एमपी सिंह, मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार उपाध्याय, एलडीएम रिकेश रंजन, कौशल विकास विभाग के प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार वार्ष्णेय, सहायक निदेशक एमएसएमई जितेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।