बदायूं 22 अगस्त। क्रीड़ा अधिकारी अमित रिछारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में जिला खेल कार्यालय बदायूँ द्वारा हाकी के जादूगर स्व० मेजर ध्यान चन्द के जन्म दिवस (खेल दिवस) के अवसर पर 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालकों की जिला स्तरीय हाकी खेल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 29 अगस्त 2024 को प्रातः 10ः30 से स्पोर्टस स्टेडियम बदायूँ के खेल मैदान में आयोजित की जा रही है।
उन्होंने कहा कि सभी इच्छुक हाकी टीमें निःशुल्क प्रविष्टि हेतु दिनांक 28 अगस्त 2024 की सांय 5ः00 बजे तक अपना पंजीकरण जिला खेल कार्यालय बदायूँ में करा सकती है। प्रतियोगिता में भाग लेनें वाली हाकी टीमों को अपने-अपने विद्यालयों के प्रधानाचार्य द्वारा प्रदत्त आयु प्रमाण-पत्र लाना अनिवार्य है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडियों को कोई भी यात्रा-भत्ता देय नही होगा। इस प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता टीमों के खिलाडियों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किये जायेगे। अधिक जानकारी हेतु इच्छुक हाकी टीमें स्टेडियम कार्यालय से कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकती है।