JANTA KI PUKAR

जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election 2023) के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी. लिस्ट में 83 कैंडिडेट्स के नाम हैं. उम्मीदवारों का फैसला नई दिल्ली में 20 अक्टूबर को पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लिया गया था. सीईसी की बैठक करीब डेढ़ घंटे तक चली थी. पार्टी ने इस बार नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ की सीट बदल दी है. उन्हें चूरू की जगह तारा नगर सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है.

इस विधानसभा चुनाव में 2 सिटिंग विधायकों की टिकट काट दी गई है. चितौड़ से चंद्रभान सिंह और सांगानेर से अशोक लाहौटी को पार्टी ने चुनावी मैदान में नहीं उतारा है. भैरोसिंह शेखावत के दामाद नरपत सिंह राजवी को चित्तौड़ से टिकट दिया गया, जबकि पहले इनकी विधानसभा से टिकट काट कर दिया कुमारी को मौका दिया गया था. वहीं, सांगानेर से प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा को टिकट दिया गया.

By PAKHI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *