JANTA KI PUKAR

बदायूँ : 27 जुलाई। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रजापति समाज के उत्थान हेतु उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के अर्न्तगत 15 व 7 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण, निःशुल्क माटीकला टूल किट्स वितरण योजना, माटीकला औद्योगिक उत्पादन सहकारी समिति के गठन एवं ऋण लेने हेतु ऑनलाइन पुनः आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। जिसमें शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों एवं परम्परागत कारीगरों के लिए निर्धारित प्रारूप पर रू0-1.00 से अधिकतम् 10.00 लाख तक के माटीकला उद्योग के अर्न्तगत गृह लघु इकाई लगाने हेतु ऋण आवेदन पत्र आमत्रित किये जा रहें हैं व प्रजापति समाज के उद्यमियों को बैंक के माध्यम से ऋण स्वीकृत/ वितरित कराया जाना है।
उन्होंने बताया कि उद्योग संचालन में मशीन / उपकरण हेतु टर्म लोन पर विभाग द्वारा 25 प्रतिशत मार्जिन मनी (अनुदान) ऋणदाता बैंको को उपलब्ध कराया जायेगा। आवेदक की आयु 18 से 50 वर्ष के मध्य हो, साक्षर एवं परम्परागत कारीगर हो तथा 05.00 लाख से अधिक की परियोजना हेतु लाभार्थी कम से कम 8वीं पास हो एवं इस विधा में प्रशिक्षित अभ्यर्थी को चयन में वरीयता प्रदान की जाएगी। शासकीय व्यवस्था के अनुसार आरक्षण अनुमन्य है।
उन्होंने बताया कि प्रजापति समाज के आवेदक अपना ऑनलाइन आवेदन  upmatikalaboard.in पर जाकर जनसेवा केन्द्र / लोकवाणी केन्द्र से 05 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, ऑनलाइन किये गये ऋण आवेदन पत्र की डाउनलोड उपरान्त प्राप्त स्वहस्ताक्षरित प्रति जिला ग्रामोद्योग कार्यालय मो०-शहवाजपुर, पुरानी चूँगी, बरेली रोड बदायूँ में जमा किया जा सकता है।

By PAKHI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *