ROJGAR MELA
JANTA KI PUKAR

बदायूँः 26 अक्टूबर।  जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने अवगत कराया है कि 27.10.2023 को समय प्रातः 10ः00 बजे से एक दिवसीय ऑनलाईन एंव ऑफलाईन  रोजगार मेले का आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय बदायूॅं के तत्वाधान में विकास खण्ड कार्यालय परिसर, विधानसभा सहसवान जिला बदायॅॅू में किया जा रहा है।  इस रोजगार मेले में कई कम्पनियॉ प्रतिभाग कर रही हैं जैसे-जेनेवा क्रॉप साइंन्स प्रा0लि0, अलीगढ़, ब्राइट फयूचर आर्ग्रेनिक हर्बल्स एण्ड आयुर्वेदिक प्रा0लि0 लखनऊ, पुखराज हैल्थ केयर प्रा0लि0 एंव शिव शक्ति बॉयोटैक प्रा0लि0 आदि कम्पनियॉ प्रतिभाग कर रही हैं। उपरोक्त कम्पनियों में लगभग 250 पद रिक्त हैं। इस रोजगार मेले में कक्षा 8 से लेकर परास्नातक शिक्षा प्राप्त कर चुके अभ्यर्थियों के लिए रोजगार के सुनहरे अवसर मौजूद हैं। यह योजना उ0प्र0 सरकार की युवाओ ंके लिए निजी क्षेत्र की कम्पनियों में रोजगार उपलब्ध कराने की सौगात है। अतः अभ्यर्थियों से अपील है कि अपने सभी प्रमाण पत्रों सहित अधिक अधिक संख्या में रोजगार मेला स्थल विकास खण्ड कार्यालय परिसर, विधानसभा सहसवान जिला बदायॅॅू में प्रतिभाग कर इस योजना का लाभ उठायें।

By PAKHI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *