JANTA KI PUKAR

नई दिल्ली. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के महत्वकांक्षी गगनयान मिशन (Gaganyaan Mission) के लिए मानव रहित टेस्ट फ्लाइट को सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया. पहले यह लॉन्चिंग सुबह 8 बजे होने वाली थी, लेकिन तकनीकी खामी की वजह से इसे टालना पड़ा और फिर 10 बजे इसका सफल प्रक्षेपण किया गया. इसरो ने घोषणा की कि टीवी-डी1 मिशन पूरी तरह सफल रहा और तय योजना के अनुसार पेलोड बाद में समुद्र में सुरक्षित तरीके से गिर गए.

इस मिशन के सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद इसरो प्रमुख एस सोमनाथ ने मिशन में आई शुरुआती खामी के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘ग्राउंड कंप्यूटर द्वारा गैर-अनुरूपता का पता चलने के बाद शुरुआत में लिफ्ट को रोक दिया गया था. हमनें इसकी तुरंत ही पहचान करके इसे बहुत जल्दी ठीक कर लिया.’

इसरो चीफ ने कहा कि मिशन का मकसद क्रू एस्केप सिस्टम का प्रदर्शन करना था. उन्होंने कहा, ‘चालक दल के बाहर निकलने की व्यवस्था शुरू करने से पहले यह यान ध्वनि की गति से थोड़ा ऊपर चला गया.’

By PAKHI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *