रणधीर गौड़ रचित पुस्तक लोकार्पण
JANTA KI PUKAR

बरेली। कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में स्थानीय साहूकारा में रस सिद्ध शायर देवी प्रसाद गौड़ मस्त की 110वीं जयंती पर पुस्तक का लोकार्पण ,सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथिगण रामपुर से पधारे शिवकुमार चंदन एव ओंकार सिंह विवेक रहे।अध्यक्षता वरिष्ठ शायर विनय सागर जायसवाल ने की।
इस अवसर पर कवि एवं शायर रणधीर प्रसाद गौड़ धीर द्वारा रचित उनकी सातवीं पुस्तक सलाम-ए-इश्क का लोकार्पण अतिथियों द्वारा किया गया।
सम्मान समारोह में साहित्यकार शिव कुमार चंदन, ओंकार सिंह विवेक शायर असद मिनाई, असरार नसीमी, नईम खान शबाव कासगंजबी एवं किच्छा के नबी अहमद मंसूरी को साहित्यिक क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान के लिए पं. देवी प्रसाद गौड़ मस्त साहित्य सम्मान प्रदान किया गया। सम्मान स्वरूप शॉल, प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह संस्था के अध्यक्ष/ कार्यक्रम संयोजक रणधीर प्रसाद गौड़ धीर, महासचिव बृजेंद्र तिवारी अकिंचन एवं सचिव उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट ने प्रदान किया।कवियों और शायरों को किया गया सम्मानित
तृतीय सत्र में कवि सम्मेलन हुआ जिसमें कवियों ने अपने काव्य पाठ से सद्भाव एवं सौहार्द का संदेश देते हुए अपनी सरस रचनाओं से श्रोताओं का मन मुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में संस्था के सचिव उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट, शिवरक्षा पांडेय, ज्ञान देवी वर्मा सत्यम्,वेद प्रकाश शर्मा अंगार,दीपक मुखर्जी, रामधनी निर्मल,रामकुमार भारद्वाज अफरोज, प्रकाश निर्मल, इंद्रदेव त्रिवेदी, डॉ शिव नरेश शुक्ल, एस.ए.हुदा,मिलन कुमार मिलन, राम कृष्ण शर्मा,सत्यवती सिंह सत्या, मिथिलेश गौड़ ,रामकुमार कोली, डॉ राजेश शर्मा ककरेली, उमेश अद्भुत,यदुवीर प्रसाद गौड़,ओमवीर सिंह, स्नेहा सिंह, मुजम्मिल हुसैन,अशोक कुमार व राजकुमार अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। संचालन मनोज दीक्षित टिंकू ने किया।

By PAKHI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *