भारतीय जनता पार्टी भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती 14 अप्रैल को पूरे प्रदेश में बड़े ही धूमधाम से मना रही है। रविवार को लखनऊ में CM योगी आदित्यनाथ ने डॉ. अंबेडकर की 134वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
दरअसल जातीय समीकरणों की धुरी पर घूमती उत्तर प्रदेश की राजनीति में दलित आबादी की हमेशा से अहम भूमिका रही है। देश के सबसे बड़े राज्य में लगभग 22 प्रतिशत दलितों की आबादी है। और इन्हीं दलितों को साधने के लिए बीजेपी बूथ स्तर पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती को मनाएगी।
CM ने अपने X अकाउंट पर लिखा, ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत-सर्वसमावेशी भारत’ की श्रेष्ठतम अभिव्यक्ति ‘भारतीय संविधान’ के शिल्पकार, ‘भारत रत्न’ बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों से दीप्त व अंत्योदय को समर्पित रहा आपका पूरा जीवन सभी के लिए प्रेरणा है।
1.63 लाख बूथों पर होगा कार्यक्रम का आयोजन
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों को प्रत्येक बूथ, मंडल, जिला एवं प्रदेश स्तर पर बड़े ही धूमधाम से मनाने की जिम्मेदारी सौंप गई है।
इसके तहत प्रदेश के 1 लाख 63 हजार बूथों पर भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती को भाजपा समरसमता दिवस के रूप में मनाएगी। इस मौके पर सहभोज, गोष्ठियां तथा राष्ट्र निर्माण में बाबा साहेब के योगदान की चर्चा करेंगे।