बदायूँ: 30 मार्च। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत जनपद बदायूँ में मतदान की प्रक्रिया 07 मई 2024 को सम्पन्न करायी जायेगी। मतदान को शान्तिपूर्ण एवं निर्विघ्न तरीके से सम्पन्न कराने हेतु दिनांक 06 मई 2024 को मतदान दलों की रवानगीं होगी।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 07 मई 2024 को होने वाले मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु मतदान केन्द्र/स्थलों के भवनों का लोक जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 में किये गए प्रावधानानुसार विद्यालय/कॉलेज/कार्यालय आदि के भवनों एवं उनके सम्पूर्ण परिसर को समस्त सुविधाओं सहित निर्वाचन/लोकहित में दिनांक 05 से 09 मई 2024 तक की अवधि के लिये अधिग्रहित किया है।
उन्होंने अधिग्रहित किये जा रहे विद्यालय/कॉलेज/कार्यालय आदि भवनों के कार्यालयाध्यक्ष/संचालकों को निर्देशित किया है कि वह अपने से सम्बन्धित भवन एवं परिसर को साफ-सफाई सुनिश्चित कराते हुए सम्बन्धित उप जिलाधिकारी को अथवा उनके प्रतिनिधि को 03 मई 2024 के पूर्वान्ह में सुपुर्द कराना सुनिश्चित करें।