JANTA KI PUKAR

बदायूँ : 05 मार्च। जिलाधिकारी मनोज कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने मंगलवार को संयुक्त रूप से नगर के मोहल्ला कृष्णापुरी स्थित बाल गृह शिशु, दत्तक ग्रहण अभिकरण इकाई मे रह रहे बच्चों के खान-पान से लेकर उनकी शिक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। डीएम ने निर्देश दिए कि बच्चों के स्वास्थ पर ध्यान दिया जाये तथा नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराया जायें। उन्होने निर्देश दिये की सुरक्षा के दृष्टिगत सी0सी0टी0 कैमरे बरामदे गेटो पर और कमरों में लगाये जाये एवं कैमरे निरन्तर चालू रहें।
निरीक्षण के दौरान बाल गृह शिशु में 21 बच्चे, दत्तक ग्रहण अभिकरण इकाई में 04 बच्चे मिले। बाल गृह के सचिव अनूप सक्सेना ने अवगत कराया कि सभी बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है। सभी बच्चे स्वस्थ है। जिलाधिकारी ने गृह मे रह बच्चो से भोजन, नाश्ता व मनोरंजन के सम्बन्ध में पूछा। उन्होने निर्देश दिए कि गृहों में भोजन मैन्यू के अनुसार ही दिया जाये तथा बीच-बीच में बच्चो की समस्याओं को भी पूछते रहे।
इस अवसर पर अभय कुमार जिला प्रोबेशन अधिकारी, रवि कुमार संरक्षण अधिकारी (एन0आई0सी) प्रीती कौशल, संरक्षण अधिकारी (आई0सी), डा0 सनोज मिश्रा, उप मुख्य चिकित्साधिकारी/जिला कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम, डॉ0 तहसीन उप मुख्य चिकित्साधिकारी, प्रमिला गुप्ता सदस्य किशोर न्याय बोर्ड सविता मालपाणि सदस्य बाल कल्याण समिति रामबाबू नागर थाना ए0एस0टी0 आदि मौजूद रहे।

By PAKHI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *