JANTA KI PUKAR

बदायूं में विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। चर्चा है कि घरेलू कलह के चलते विवाहिता ने विशाख्त पदार्थ खाकर मौत को गले लगा लिया। मामले की जानकारी पर पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम को भेज दिया है। महिला शहर के कबूलपुरा मोहल्ले की रहने वाली थी।

सदर कोतवाली इलाके में आने वाले मोहल्ला कबूलपुरा में रहने वाले हिलालउद्दीन प्राइवेट नौकरी करते हैं। उनकी पत्नी महक से कुछ घरेलू विवाद चल रहा था। बताया जाता है कि हिलाल किसी काम से बरेली गए हुए थे। जबकि शनिवार को घर में मौजूद महक की हालत बिगड़ गई। उसे अस्पताल लाया गया, यहां पता लगा कि उसके पेट में किसी तरह जहर चला गया है। हालांकि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

छह साल पहले हुई थी शादी
बताया जाता है कि दोनों की छह साल पहले शादी हुई थी। परिवार में अंदरखाने कुछ कलह की बात भी चर्चा में आई है। हालांकि पति ने पोस्टमार्टम हाउस पर दो टूक कहा कि घटना की वजह उसे पता नहीं है। सदर कोतवाल विजेंद्र सिंह ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी। फिलहाल कोई तहरीर नहीं मिली है।

By PAKHI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *