बदायूँ : 23 फरवरी। जिला क्रीड़ा अधिकारी अमित रिछारिया ने अवगत कराया है कि जिला खेल कार्यालय बदायूं द्वारा ओपेन महिला/पुरुष वर्ग जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम बदायूँ में किया जाना है।
उन्होंने बताया कि 09 मार्च 2024 को महिला एकल/महिला युगल एवं मिक्स डबल में बैडमिंटन, 10 मार्च को पुरुष एकल/पुरूष युगल हेतु बैडमिंटन, 12 मार्च को पुरुष वर्ग हेतु कबड्डी, 13 मार्च को पुरुष वर्ग हेतु वॉलीबॉल तथा 14 मार्च को पुरुष एवं महिला वर्ग में 100, 200, 400, 1500, लॉन्ग जम्प, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, महिला/पुरुष जैवलिन थ्रो-पुरुष वर्ग हेतु एथलेटिक्स आदि की प्रतियोगिताएं स्पोर्ट्स स्टेडियम बदायूं में प्रातः 9ः30 बजे से होगी।